
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा कुचायकोट प्रखंड कार्यालय परिसर में ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन को सीधे आम जनता से जोड़ना और उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व, कृषि, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, कुचायकोट (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह), प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील मिश्रा , कुचायकोट एमडीएम प्रभारी मनोज सिंह व स्वास्थ्य, मनरेगा, जीविका, पंचायती राज, विद्युत और परिवहन सहित विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए।
इन स्टॉलों पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों का निराकरणकिया।
जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए गए।
प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर कुचायकोट प्रखंड के बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, बिजलीऔर अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपे।
जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।
कार्यप्रणाली की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए अनुमंडल पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




