E-Paperक्राइमदिल्ली NCRमध्य प्रदेशयूपीराजनीतिराजस्थान
Trending
गोपालगंज थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले का मुख्य चोर शरीफ साईं को गठित एसआईटी टीम ने किया गिरफ्तार।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज, थावे दुर्गा मंदिर में आभूषण चोरी किए गए सभी सोने चांदी का आभूषण भी बरामद।चोरी के मुकुट,छतरी,हार किया गया बरामद। इसका सहयोग करने वाले नगर थाने के अरार के शरीफ अलम चांद आलम, तथा सिवान जिले के छोटपुर के एजाज अली,एक महिला सहित चार को भी किया गया गिरफ्तार।
एसपी विनय तिवारी ने दुर्गा मंदिर परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।
एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने की बड़ी कार्रवाई।मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार सर्किल इंस्पेक्टर कर्मवीर प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष प्रवीन प्रभाकर,थावे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, नीरज पाण्डेय, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहें।



