E-Paperयूपीराज्य
Trending

कुचायकोट,उ०म०वि०बसौनापूर में 77,वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसौनापुर में 77,वां गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और सम्मानित ग्रामवासी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अपने करकमलों से ध्वजारोहण किया उसके साथ उपस्थित बच्चे और लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया वही बच्चों ने भारत माता कि जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाए।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसने देश को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में नहीं पहचान दी। उन्होंने बच्चों को संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। शिक्षकों ने समझाया कि एक अच्छे नागरिक के रूप में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी इमानदारी से पालन करना आवश्यक है उन्होंने बच्चों को देश की एकता अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। वही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गानों से पूरा ,माहौल परिसर तालिया और मुस्कानों से गूंज उठा जो उत्साह और देश प्रेम से भरा था।

प्रधानाअध्यापिका, कमलावती प्रसाद ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया, कॉपी और पेन बांटे तथा उन्हें देश प्रेम एव अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया।  कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित किया गया।

कार्यक्रम में  उपस्थित प्रधानाध्यापिका कुमारी कमलावती प्रसाद, सहायक अध्यापक, शैलेश राय अर्जुन साह, अभिनव सिंह ,कुमारी छाया, मंजूर अली, पुजा कुमारी,नीतू शर्मा, आदि  गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!