
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अपर प्राधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कुशीनगर के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार त्यागी, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिला जज विजय कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर जफर सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान शहीद विधवा श्रीमती धर्मशीला देवी (पत्नी सिपाही संतोष यादव) को पुलिस अधीक्षक द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से श्रीमती शशि राय (पुत्री स्व० रामायण राय), वीरता पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक कुमार के पिता सत्यपाल जायसवाल, मेजर (डॉ.) महेश बरनवाल, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन डी.एस. पांडेय, कैप्टन शमशुद्दीन, अनिल सिंह, एस.पी. गुप्ता सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय के कर्मचारी प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक, राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




