मकर संक्रांति के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा भव्य भंडारे का हुआ आयोजन।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
कुशीनगर,बनकटा बाजार जार आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा जी के कुशल नेतृत्व में एक भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरी तरह सेवा, समर्पण और सामाजिक समरसता की भावना से ओत-प्रोत रहा। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं और आमजन की भीड़ उमड़ पड़ी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने मिलकर अनुशासित तरीके से लोगों को प्रसाद वितरित किया और किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटने दिया।
इस भंडारे में लगभग 150 से अधिक लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और राहगीर—सभी ने प्रसाद पाकर संतोष और आनंद की अनुभूति की।
यह आयोजन केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज में भाईचारा, सहयोग और मानवीय संवेदना का संदेश भी दे रहा था।
इस पुण्य कार्य में अविनाश गुप्ता, अरविंद यादव, सुजीत कुशवाहा, राजेश मंडल, आमोद पांडे, प्रदुमन, राहुल जयसवाल, विशाल जयसवाल और राधेश्याम जयसवाल ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी कार्यकर्ताओं ने बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति की सेवा की, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर आयोजित यह भंडारा निश्चित रूप से समाज में सेवा और सद्भाव की भावना को मजबूत करने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।




