बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
बिहार सरकार की लाख सख्ती के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ताजा घटना सहरसा से सामने आई है, जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार दी।
दरअसल, यह घटना बलवाहाट थाना क्षेत्र में हुई है। घायल शख्स की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत निवासी 50 वर्षीय मो. मुजाहिद के रूप में हुई है। जख्मी मुजाहिद ने बताया कि वह प्रत्येक दिन बिस्किट लेकर गांव-गांव घूमता है।
बुधवार की सुबह भी वह रोज की तरह बलवाहाट थाना क्षेत्र मे घूम रहा था इसी दरमियान करुआ मंदिर के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और फिर इससे 500 रुपए मांगा इसने दे भी दिया और फिर इसके बाद उन बदमाशों द्वारा उसको गोली मार दी गयी।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही के बालवाहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को उठाकर सहरसा सदर अस्पताल लाई है। जंहा जख्मी का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि मामले में सूचना मिली है, जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।




