एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सोमवार को संसाधन विधि केंद्र के प्रांगण में अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला का आयोजन किया गया।

कुचायकोट प्रखंड शिक्षापदाधिकारी अशोक कुमार सिंह फाइल फोटो
मेले का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में प्रखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों ने अपने हाथों से तैयार की गई शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित शिक्षकों व पदाधिकारियों ने सराहना की।
टीएम मेले में भाषा, गणित सहित विभिन्न विषयों के लिए तैयार किए गए मॉडलों का मूल्यांकन पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।
मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें हिंदी विषय के लिए प्रावि उदकरा की शिक्षिका वंदना सिंह, गणित विषय के लिए प्रावि सिपाया खास के शिक्षक अनूप कुमार गुप्ता, उर्दू विषय के लिए महुआवा विद्यालय की शिक्षिका आबदा खानम तथा अंग्रेजी विषय के लिए भी आबदा खानम को विजेता घोषित किया गया।
चयनित शिक्षक अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाले टीएम मेले में अपने द्वारा तैयार शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन करेंगे।निर्णायक मंडल में मनीष राय, विक्रमा चौधरी, मो. इसराफिल, सुमन कुमारी तथा मुदीका कुमारी शामिल रहीं।




