E-PaperUncategorizedक्राइमखेलयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

गोपालगंज,मुखिया की गिरफ्तारी से आक्रोशित मुखिया संघ एसपी को सौंपेगा ज्ञापन। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार 

गोपालगंज,भोरे प्रखंड के छठीयाव पंचायत के मुखिया चुन्नू मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भारी उबाल है।इस कार्रवाई के विरोध में आज भोरे ब्लॉक कैंपस में मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई।

बैठक में बनी रणनीति

मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में भोरे प्रखंड की 12 पंचायतों के मुखिया शामिल हुए।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि मुखिया चुन्नू मिश्रा की गिरफ्तारी का मामला गंभीर है और संघ इस पर चुप नहीं बैठेगा।

उन्होंने घोषणा की कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही गोपालगंज एसपी से मुलाकात करेगा और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।

क्या है मामला बता दे की आज से दो माह पूर्व

भोरे प्रखंड के छठीयाव पैक्स प्रतिनिधि भुवन भास्कर त्रिपाठी उर्फ नमूना त्रिपाठी पर

बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी।जिसमें वह जख़्मी हुये थे।और नमूना त्रिपाठी के बयान पर ही पुलिस ने मुखिया सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।इसी मामले में भोरे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छठीयाव पंचायत के मुखिया चुन्नू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मुखिया संघ का मानना है कि इस मामले में गहन जांच की आवश्यकता है।संघ का कहना है कि यदि जांच पारदर्शी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। बैठक के दौरान

खदही पंचायत के मुखिया शाह आलम,बनकटा पंचायत के मुखिया हरकेश चौहान,रकबा पंचायत के मुखिया उमेश बैठा।

सिसई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डब्लूमिश्रा।हरदिया पंचायत के मुखिया सुरेश यादव.दर्जनों अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि और समर्थक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!