कुशीनगर,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने दुर्गा फाउंडेशन के केंद्रों का किया निरीक्षण।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने हाल ही में दुर्गा फाउंडेशन का औपचारिक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने फाउंडेशन द्वारा संचालित पड़रौना, बेलवा का गहन निरीक्षण किया तथा वहाँ संचालित शैक्षणिक, कौशल विकास एवं सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों तथा लाभार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया।
दौरे के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने बेलवा सेंटर सहित दुर्गा फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रमुख कार्यक्रमों—जैसे निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, करियर काउंसलिंग, रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण तथा वंचित वर्ग के बच्चों एवं युवाओं के लिए शैक्षणिक सहयोग—के उद्देश्यों, क्रियान्वयन प्रक्रिया एवं उनके सामाजिक प्रभाव के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित टीम के साथ विस्तृत चर्चा भी की।
इस अवसर पर दुर्गा फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित District AI Hub – Padrauna की अवधारणा एवं कार्ययोजना से भी अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। यह पहल जिले के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल टेक्नोलॉजी, डेटा स्किल्स एवं भविष्य उन्मुख तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीमित संसाधनों के बावजूद इस महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा तैयार किया जाना फाउंडेशन की दूरदृष्टि, नवाचार क्षमता एवं सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस AI Hub के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी पृष्ठभूमि के युवाओं को आधुनिक तकनीकी कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार, स्टार्टअप एवं नवाचार के लिए तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि दुर्गा फाउंडेशन सीमित संसाधनों में भी प्रभावशाली, परिणामोन्मुखी एवं सतत प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार एवं युवाओं के समग्र विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयास समाज में सकारात्मक, समावेशी एवं दीर्घकालिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विशेष रूप से ग्रामीण, आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में फाउंडेशन की पहल अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दुर्गा फाउंडेशन की गतिविधियाँ उसके दूरदर्शी विज़न के अनुरूप हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल नवाचार एवं सामाजिक जागरूकता के माध्यम से एक आत्मनिर्भर, सक्षम एवं तकनीक-सक्षम समाज का निर्माण करना है। District AI Hub जैसी पहलें जिले के सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास में भविष्य में महत्वपूर्ण एवं दीर्घकालिक प्रभाव डालने की क्षमता रखती हैं।
अंत में अपर जिलाधिकारी श्री वैभव मिश्र ने दुर्गा फाउंडेशन की टीम द्वारा सीमित संसाधनों में भी किए जा रहे अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा, पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहने के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।




