
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
कुशीनगर दीवाली से पूर्व दिल्ली में लिए गए संकल्प से शुरू हुई पूर्वांचल गौरव सम्मान यात्रा के प्रथम चरण का समापन वाल्मीकिनगर से कैमूर तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
लगभग दो माह चली इस यात्रा का उद्देश्य पूर्वांचल की संस्कृति, इतिहास औरआत्मसम्मान के साथ-साथ क्षेत्र के सर्वांगीण उत्थान और विकास को भी जागरूक करना रहा।
यात्रा के दौरान तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के बरियारपुर निवासी ओजस्वी मिश्रा की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने जनसंपर्क, संवाद और बैठकों के माध्यम से लोगों को पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक एकता और सर्वांगीण उत्थान व विकास के प्रति जागरूक किया।
प्रथम चरण के समापन अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक फोक भारत रियल्टी शो और आई पोप स्टार शो मुम्बई के विजेता नीरज निराला भी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा आमजन में नई चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का संचार करने में सफल रही है। युवाओं में उत्साह बढ़ा और विभिन्न सामाजिक वर्गों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। आयोजकों ने बताया कि आगामी चरण में यात्रा को और व्यापक रूप दिया जाएगा ताकि पूर्वांचल का सर्वांगीण उत्थान और विकास सुनिश्चित किया जा सके।




