https://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमधर्मबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

होटल के बंद कमरों में ‘जुए की बिसात’ और शराब का दौर; एसपी की स्पेशल टीम ने बिगाड़ा रईसजादों का खेल, सलाखों के पीछे नए साल की शुरुआत। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार 

बिहार,सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में नए साल के दूसरे ही दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोहियानगर चौक स्थित ‘कॉरपोरेट होटल’ में अवैध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस. के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में टीम ने जब होटल में दबिश दी, तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी दंग रह गए। *जुआ और शराब के बीच लाखों की बरामदगी* होटल के भीतर बड़े स्तर पर जुआ और शराब का खेल चल रहा था। पुलिस ने मौके से 6 लाख 25 हजार 452 रुपये नकद बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 संदिग्ध व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में ये आरोपी पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और गाड़ियाँ जब्त पुलिस ने मौके से केवल नकद ही नहीं, बल्कि भारी मात्रा में अन्य सामग्री भी बरामद की है, जिसमें 12 मोबाइल फोन और 21 एटीएम कार्ड। 14 सेट प्लेइंग कार्ड, सिगरेट और तंबाकू के पैकेट।

इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर 2 कार और 2 मोटरसाइकिल सहित 7 आरसी (RC) जब्त की गई हैं *कानून-व्यवस्था पर एसपी का सख्त रुख* पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध सुपौल थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!