तरया सुजान थाने में नवागत थाना प्रभारी रामसहाय चौहान कमान संभालते ही सख्तः अपराधियों को चेतावनी कहा-“या तो सुधर जाओ,या क्षेत्र छोड़ दो!

अपराध मुक्त क्षेत्र बनाना मेरी पहली प्राथमिकता।
कुशीनगर । जनपद के तरया सुजान थाने का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने कहा की पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है। महिलाओं की सुरक्षा, तथा उन्हें त्वरित सहयोग करना हमारा कार्यों का उद्देश्य है। नवागत थाना प्रभारी के रूप में थाना तरया सुजान शनिवार को देर शाम को अपनी पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना, गोतस्करी शराब तस्करी और जुआ जैसे अपराधों पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए। साथ ही जनता के समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।




