
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज स्थानीय प्रखंड के मीरगंज एनएच 531 के किनारे थावे धर्मशाला के पास स्थित बीबीसी स्कूल में रविवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचें।
जहां पर स्कूल के डायरेक्टर ब्रजेश सिंह ने अंग वस्त्र और मेमोटो देकर भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया।इस दौरान स्कूल के उपस्थित छात्र छात्राओं से एसपी रुबरू हुए।स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच संवाद करते हुए एसपी ने छात्रों के सवालों की जबाव दिया।छात्र क्रिश कुमार,अभिषेक, छात्रा रौशनी कुमारी,अंजली कुमारी,
दामनी कुमारी,सहित दर्जनों छात्र छात्राएं का सवाल का जबाव देते हुए एसपी ने कहा की पुलिस के पास आम लोग जाने से अभी भी डरते हैं,जिसकी कई कारण बताए,जबकी पुलिस आम जनता की सहूलियत के लिए है। पुलिस के पास निर्भीक हो कर जाना चाहिए।पुलिस की कार्यशैली 1947के पहले जैसा अब नहीं है,उसमें निरंतर पहले के कार्य शैली में परिवर्तन हुआ है।
इस समय पुलिस शहर के आसपास के स्कूलों में छात्र छात्राओं एव स्कूल की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, जो सुबह और शाम के समय गश्त किया जा रहा।एसपी ने कहा की पढ़ाई के समय मानसिक तनाव के दौरान समझदारी से काम ले। समिती समय तक तनाव आता है,उसके शांत होने पर ही कोई निर्णय ले।जिले में महिला सुरक्षा के लिए सभी थानों में महिला हेल्थ डेस्क बनाया गया है,जहां पर महिलाएं अपनी समस्या खुद रखकर शिकायत दर्ज करा सकती है।
जिसका जल्द निराकरण हेतु आदेश भी जारी किया गया है।उसके साथ महिलाओ की सुरक्षा में 112 पुलिस भी दिन रात काम कर रही है,जो शाम के समय किसी महिला को अपने घर या गली मोहल्ले में जाने में कोई असुविधा है,तो 112,पुलिस की का सहयोग ले सकती हैं।
एसपी अवधेश दीक्षित ने स्कूल के छात्र छात्राओं से साथ ढाई घंटे चले संवाद कार्यक्रम में अपने अपने मिशन के साथ पढ़ाई करने और तैयारी करने का मूलमंत्र दिया।इस दौरान शिक्षक,नितीश कुमार,उतम कुमार,प्रताप कुमार, बालेशवर सिंह, प्रभा देवी,रिंकू कुमारी, गुड़िया कुमारी सचिनसहित,शिक्षक,शिक्षिका, एवं छात्र,छात्राए शामिल रहे।




