
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज :- थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता। सदर SDPO के नेतृत्व में गठित SIT ने थावे थाना अंतर्गत रिकी टोला के पास की छापेमारी, जहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के इस्माइल आलम के पैर में लगी गोली।
गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मौके से दुर्गा जी के मुकुट के कुछ हिस्से और मोबाइल फोन बरामद। आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में पूरी गैंग, आभूषणों की जानकारी दी। पुलिस ने जल्द पूर्ण उद्वेदन का दावा किया।



