कुशीनगर,दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक की मौत, दो घायल रेफर।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
कुशीनगर,तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर बैरियर हाईवे पर दोपहर बाद दो बाइक की आमने सामने टककर हो गई। दोनों बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तमकुहीराज सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने जांचोउपरान्त एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर बैरियर के पास हाईवे पर दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर मंझरिया निवासी आशीष राय पुत्र अनिरुद्ध राय उम्र 22 तमकुहीराज से अपने घर जा रहे थे कि हाईवे पर बनवरिया की तरफ से बाइक से तमकुहीराज की ओर आ रहे युवकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई ।
टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया।
जहां पर जांच के बाद चिकित्सको ने आशीष राय उम्र 22 को मृत घोषित कर दिया। बही अन्य बाइक सवार बनवरिया निवासी दीपक यादव 20 व हरिहरपुर निवासी अमित पटेल उम्र 22 की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर आई तमकुहीराज पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक आशीष राय के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




