कुशीनगर, मुख्य मार्ग पर प्रधानाचार्य का शव रखकर चार घंटे किया जाम।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुइया हरपुर निवासी व निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर चौराहे पर पहुंचा।
शव पहुंचने से पहले ही परिजन व स्कूल के बच्चे और क्षेत्रीय लोग दोपहर 12.30 बजे से पडरौना-जटहां मार्ग पर ठोरी चौराहे के पास जाम कर धरने पर बैठ गए। चार घंटे तक चले धरना के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम के आश्वासन पर लोगों का धरना समाप्त हुआ। सूर्यास्त होने के कारण परिजन शव चौराहे से लेकर घर चले गये। अंतिम संस्कार गुरूवार को होगा।
बबुइया के खाखर टोला निवासी एक लड़के के साथ दो माह पूर्व विद्यालय के किसी शिक्षक ने कुकर्म किया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, जिससे नाराज होकर लड़के के परिजन दर्जनों लोगों के साथ शनिवार की दोपहर में विद्यालय के गेट पर पहुंच कर हो हल्ला करने पर प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा मौके पर पहुंचे तो उग्र लोगों ने उनको मारना पीटना शुरू कर दिये।
विद्यालय के लोग पहुंच गए और दोनों तरफ से लाठी डण्डे चली। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा समेत दोनों तरफ से 13 लोग घायल हो गए।
इससे नाराज स्कूली बच्चों ने महिलाओं के साथ रविवार को पडरौना-जटहां मार्ग पर ठोरी मोड़ के समीप जाम कर दिया था। पुलिस इस मामले में प्रधानाचार्य के भाई की तहरीर पर 12 नामजद के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार की इलाज के प्रधानाचार्य की मौत हो गई।
बुधवार को आक्रोशित लोगों ने ठोरी मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद जब शव चौराहे पर पहुंचा, तो आक्रोशित लोगों ने शव ले जा रहे पिकअप वाहन को रोक दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, मृतक प्रधानाचार्य की पत्नी पूनम कुशवाहा को सरकारी नौकरी दी जाए, आरोपियों के घर व अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाये और पीड़ित परिवार को सुरक्षा की लिखित गारंटी दी जाए। धरने में शामिल ग्रामीण आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
एडीएम के आश्वासन पर सड़क जाम को सवा पांच बजे समाप्त हुआ। धरना स्थल पर जटहां बाजार, कुबेरस्थान, महिला थाना, पडरौना, रामकोला, नेबुआ के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहे।
मौके पर एडीएम वैभव मिश्रा, एसडीएम न्यायिक मुहम्मद जफर, सीओ सदर डॉ. अजय सिंह और तहसीलदार सदर अभिषेक पांडेय के अलावा ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, भाजपा नेता नथुनी कुशवाहा, सिद्धार्थ कुशवाहा, किशन कुशवाहा, धवन जायसवाल, विक्रमा यादव, उमाशंकर मिश्र रहे।
इस संबंध में एसएपी सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि शव रखकर सड़क जाम करने वालों को समझा कर आवागमन बहाल करा दिया गया है।
सूर्यास्त होने के कारण लोग चौराहे से शव लेकर घर चले गए है। गुरूवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार होगा। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।




