
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
सेवरही विकासखंड के खुदरा निवासी, युवा समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता भोला मिश्रा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से शिष्टाचार भेंट की।
यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें संगठन की वर्तमान स्थिति, भविष्य की रणनीति तथा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।भेंट के दौरान भोला मिश्रा ने अपने क्षेत्र की सामाजिक, शैक्षिक एवं बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा स्तर से लेकर विकासखंड व विधानसभा में क्षेत्र तक आम नागरिक आज भी कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए संगठन और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
भोला मिश्रा लंबे समय से क्षेत्र में रहकर जनसेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं। वे ग्राम सभा और विकासखंड के खुदरा निवासियों से लेकर आम जनमानस के बीच लगातार संपर्क में रहते हुए लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनते रहे हैं। उनकी पहचान एक सरल, सहज और जमीन से जुड़े जनसेवक के रूप में है, जो बिना किसी भेदभाव के आम लोगों की समस्याओं को सुनते और समाधान के लिए प्रयास करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भोला मिश्रा की सक्रियता, सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता और संगठन के प्रति निष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता संगठन की वास्तविक ताकत होते हैं, जो जमीनी स्तर पर जनता से सीधा संवाद बनाकर पार्टी की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ाते है।




