IAS Transfer Posting: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 13 जिलों के डीएम बदले, कई IAS को मिला अतिरिक्त प्रभार.

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर समेत 13 जिलों में नये जिलाधिकारी की पोस्टिंग की गयी है।
सारण के नये जिलाधिकारी के रूप में 2018 बैच के आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को कमान सौंपी गयी है।
इसके पूर्व वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार पटना के निदेशक के पद पर तैनात थे। आपको बता दें कि वैभव श्रीवास्तव पूर्व में सारण का ट्रेनी डीएम रह चुके है।
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं
श्रीकांत शास्त्री (IAS-2012)
औरंगाबाद से स्थानांतरित होकर बेगूसराय के DM बनाए गए
तरनजोत सिंह (IAS-2017)
मधुबनी से स्थानांतरित होकर पश्चिम चंपारण, बेतिया के DM बने
विवेक रंजन मैत्रेय (IAS-2017)
शिवहर से हटाकर सीवान के DM पद पर तैनात
अभिलाषा शर्मा (IAS-2017)
अरवल से स्थानांतरित होकर औरंगाबाद की नई DM बनीं
आशुतोष द्विवेदी (IAS-2018)
भवन निर्माण विभाग से स्थानांतरित कर कटिहार के DM नियुक्त
प्रतिमा रानी (IAS-2018)
बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी से स्थानांतरित होकर शिवहर की DM बनीं
वैभव श्रीवास्तव (IAS-2018)
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से स्थानांतरण के बाद सारण (छपरा) के DM बनाए गए
विनोद दुहन (IAS-2018)
खान एवं भू-तत्व विभाग से हटाकर अररिया के DM तैनात
अभिषेक रंजन (IAS-2018)
मत्स्य संसाधन विभाग से स्थानांतरण के बाद मधेपुरा के DM बने
शेखर आनंद (IAS-2018)
उद्योग विभाग से स्थानांतरित होकर शेखपुरा के DM नियुक्त
अनुषा बैस (IAS-2018)
ऊर्जा विभाग से स्थानांतरण के बाद अरवल की नई DM बनीं
श्रीमती साहिला (IAS-2018)
शिक्षा विभाग से हटाकर बक्सर की DM बनाई गईं
नितिन कुमार सिंह (IAS-2018)
कृषि विभाग से स्थानांतरित होकर कैमूर (भभुआ) के DM बने




