E-Paperक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मपंजाबबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

अभिप्रियम ग्रुप के सीएमडी अभिषेक मिश्रा ने जन्मदिन पर सैकड़ों लोगों को वितरित किया कम्बल। 

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️ 

लोकप्रिय गायक दीपक चौबे,गोलू राजा, राकेश मिश्रा, अनुपमा यादव के गानों पर रात भर झूमें श्रोता। 

, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के नैनुपहरू गांव में अभिप्रियम ग्रुप के सीएमडी अभिषेक मिश्रा के तीसवें जन्मदिवस के महोत्सव में रात्रि में भोजपुरी जगत के विख्यात दीपक चौबे, राकेश मिश्रा, गोलू राजा, अनुपमा यादव सहित कईं नामचीन गायकों,कलाकारों का एकसाथ मंच पर पदार्पण हुआ जिनके गानों को सुनकर श्रोता झूम उठे।

रविवार दोपहर को कार्यक्रम का प्रारंभ आर्थिक रूप निर्बल सैकड़ों लोगों में कम्बल वितरण के साथ हुआ। रविवार की देर रात नैनुपहरू में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यूपी बिहार के लोकप्रिय गायक और अभिनेता दीपक चौबे ने ज्योंही मंच पर अपनी मृदुल स्वर से भगवान गणेश को ध्यान करते हुए गीत गाना प्रारंभ किया तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, आगे दीपक चौबे ने ना किसी की अब आँखें दिखेंगी अब सपना.. गया तो हजारों श्रोता झूम उठे और जब चोट लगी तो जाना.. नखरा.. बिहार में फ्रूटी.. सहित एक से बढ़कर एक गानों को प्रस्तुत किया। वहीं सिंगर राकेश मिश्रा ने गणेश वंदना में शुद्ध भोजपुरी साहित्य की झलक दिखाई तथा गायक गोलू राजा ने सुंदर प्रस्तुति दिया और भोजपुरी फिल्मों की गायिका अनुपमा यादव ने अपनी सुरीली आवाज़ से सब मन मोह लिया।

अभिप्रियम ग्रुप के सीएमडी अभिषेक मिश्रा ने सभी कलाकारों को प्रभु श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!