
एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
शाम को सहभोज कार्यक्रम के साथ साथ उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक के भोजपुरी लोकगीत गायक कलाकारों का होगा जमावड़ा
सलेमगढ कुशीनगर । मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर होगा गरीबों में कम्बल वितरण तथा शाम को सहभोज कार्यक्रम के साथ साथ उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक के भोजपुरी लोकगीत गायकों एवं गायिकाओं का होगा जमावड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

उक्त बातें सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सरया खुर्द, नैनूपहरू ,निवासी एवं अभिप्रियम ग्रुप के सी0एम0डी अभिषेक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताई । श्री मिश्र ने आगे कार्यक्रम के बारे बताते हुए कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी 16 नवम्बर को मेरे 30 वे0 जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
जिसमें उपरोक्त तिथि को दिन के 11 बजे से क्षेत्र के अति गरीब एवं असहाय व्यक्तिओं में बड़े पैमाने पर कंबल वितरण किया जाएगा तथा शाम को सहभोज कार्यक्रम के साथ साथ उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक के लगभग एक दर्जन लोकगीत गायकों एवं गायिकाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें भोजपुरी लोकगीत गायिका अनुपमा यादव एवं राकेश मिश्रा के साथ साथ एक दर्जन लोकगीत गायक भाग लेंगे। इस दौरान अभिप्रियम ग्रुप के अंकुश मिश्रा,गोलू द्विवेदी ,मनीष गुप्ता, अतुल राय ,अनुज राय ,संजित व्याहुत , अजय सिंह पुर्व छात्र नेता,संदीप यादव, मनोज मिश्रा, सुनील मिश्रा, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे




