केंद्रीय विद्यालय से शिव मंदिर में लगा बिजली,कर्मचारियों ने जबरन काटा, मंदिर में यज्ञ आसन्न , ग्रामीणों में आक्रोश

GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️
यूपी के मिर्जापुर से एक विचित्र मामल प्रकाश में आया है जहां सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय बिद्यालय से बिजली भगवान भोलेनाथ नाथ के मंदिर में लगाया गया था जिसको कर्मचारी के द्वारा निकाल दिया गया।
मंदिर धर्म स्थल केलिए कौन मना करता आस्था का केंद्र है जबकि मंदिर प्रांगण से सटा हुआ बिजली की ब्यवस्था है जबकि केंद्रीय विद्यालय का भी आना जाना पिछला गेट यज्ञ स्थल रोड से है।

लेकिन कोई मतलब नहीं कई बार मे ग्रामीणों और यज्ञ आयोजकों ने कहा निवेदन किया केंद्रीय बिद्यालय के कर्मचारी महोदय लोग से न रोड की ब्यवस्था हुआ न बिजली बिजली लगा हुआ मंदिर का निकाल दिया गया केंद्रीय बिद्यालय के कर्मचारीगण द्वारा और बिजली के लिए बिजली बिभाग के एक्सीयन से निवेदन किया गया तो बोल रहे कनेक्शन ले लीजिये बिल जमा करिये जबकि वहां एक महाराज के द्वारा कनेक्शन हुआ था बिजली बिभाग के कर्मचारी के मिली भगत से तार खम्बा तोड़ के गायब कर दिया गया है जब मै निवेदन किया तो बोल रहे पैसा जमा करिये स्टीमेट बनवा के कनेक्शन ऐसे हम नहीं कर पाएंगे।
जबकि मंदिर पे कितना ओभर लोड रहेगा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि धर्म आस्था का केंद्र है 15वर्षो से लगातार यज्ञ होता आरहा नियर केंद्रीय विद्यालय है केंद्रीय विद्यालय बनते समय प्राचीन भोलेनाथ बजरंगबली यज्ञ स्थल पर जाने का मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया भक्तो को आने जाने मे काफ़ी परेशानी उठाना पड़ता बिजली ब्यवस्था भी ध्वस्ट है।
पूर्ण रूप से शाशन प्रशासन से कई बार लिखित मौखिक प्रार्थना पत्र दिया गया निवेदन किया गया लेकिन कोई सुविधा न ही लोगो का विवाह होता है डेली भजन कीर्तन होता है लाइट रोड उत्स्व भवन नहीं है असुविधा भक्त जन को बहुत ज्यादा होतीं है 4दिसम्बर से 13दिसम्बर तक यज्ञ होना है जिले के उच्च अधिकारी बिजली बिभाग जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सिटी ब्लॉक के bdo ग्राम प्रधान से लिखित सबसे निवेदन किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ, शासन प्रशासन संज्ञान मे लेके यज्ञ प्रारम्भ होने से पहले लाइट रोड उत्सव भवन निर्माण की ब्यवस्था करे।



