योगी की अर्थी निकालो’ बोलने वाले सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज,अयोध्या कार्यालय से किए गए अटैच।

एडिटर इन चीफ शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
“उत्तर प्रदेश अर्थी निकालना है तो सरकार की निकालो, योगी की निकालिए. सीएमएस और सीएमओ की क्यों…” सुल्तानपुर में ये विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है. एसीएस अमित कुमार घोष ने इस संदर्भ में पत्र जारी किया है. वहीं, जयसिंहपुर कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
यूपी के सुल्तानपुर के बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद पर बड़ी कार्रवाई हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के धरने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार की अर्थी निकालने का बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बयान के बाद उन्हें निलंबित कर अयोध्या कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. निलंबन आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि उन्होंने प्रदेश सरकार के संबंध में अमर्यादित भाषा एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की.
आपको बता दें कि बीते शनिवार को डॉ. भास्कर प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सरकार की अर्थी निकालने का बयान दिया था. शिकायत के बाद अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है. मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र स्थित 100 शैया अस्पताल का है. डॉ. भास्कर इसी बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस थे.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के धरने के दौरान यह विवादास्पद बात कही थी. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर जयसिंहपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.
सुल्तानपुर के CMS क्यों हुए सस्पेंड? बयान के बाद गिरी गाज।
डॉ. भास्कर प्रसाद के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर जयसिंहपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. एक सरकारी अधिकारी द्वारा इस तरह का बयान देना गंभीर माना जा रहा है. सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए इस बयान के बाद डॉ. भास्कर प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं.




