E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार आते ही काम पर लगे गौ तस्करी रोकने के लिए उठाया पहला कदम।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,तस्करी और तस्करो पर नकेल कसने के लिए केशव कुमार पुलिस अधीक्षक ने उठाया पहला कदम, आज सबसे पहला दौरा बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर चौकी पर किया है।
वह भी बिना किसी के भनक लगे मतलब कप्तान साहब के इस दौरे की भनक ना तो सीओ को लगी और ना ही थानाध्यक्ष तरया सुजान को ।

कप्तान साहब की जो ख्याति है उसको देखकर तस्करो से ज्यादा खौफ तस्करो के मददगार पुलिसकर्मियों के अंदर है।
कल आये और आज अभियान पर निकल जाना इसे कहा जाता है आते ही काम पर लग जाना यह है पुलिस अधीक्षक केशव कुमार
:आते ही दिखे एक्शन मूड में।”
(पुलिस अधीक्षक केशव कुमार )




