E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

सिवान–्रईस खान की गिरफ्तारी पर DIG का बड़ा बयान: भारी मात्रा में AK-47 की गोलियां बरामद,

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार 

पुलिस हत्या में लूटी गई रायफल भी मिली

सिवान में रईस खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे को एक बड़ी सफलता मिली है।

DIG ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि अपराधी के कब्जे से AK-47 की भारी संख्या में गोलियां बरामद की गई हैं, जो किसी बड़े आपराधिक मंसूबे की ओर इशारा करती हैं।

इतना ही नहीं, पुलिस हत्या के दौरान लूटी गई रायफल भी बरामद कर ली गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि रईस खान न केवल गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था, बल्कि कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती देने की कोशिश कर रहा था।

DIG ने कहा, “यह केवल एक गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि कानून के डर को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में राहत की सांस ली जा रही है और संदेश स्पष्ट है — अपराध चाहे जितना संगठित हो, कानून से ऊपर कोई नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!