गोपालगंज,राजा दल को दुर्गापूजा करने की अनुमति देने से एसडीओ का इन्कार, डीएम ने दी सशर्त मंजूरी।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ व एसडीपीओ.
गोपालगंज,शहर के स्टेशन रोड में राजा दल की ओर से बनाये जा रहे पंडाल में दुर्गापूजा करने की अनुमति देने से एसडीओ ने इन्कार कर दिया.
एसडीओ अनिल कुमार व एसडीपीओ प्रांजल ने संयुक्त आदेश जारी कर पूजा की अनुमति देने से मना कर दिया. अधिकारियों ने माना कि राजा दल पंडाल के संयोजक द्वारा भीड़ प्रबंधन तथा अन्य मानक प्रक्रियाओं को ताक पर रखते हुए बिना अनुज्ञप्ति, आदेश प्राप्त किये पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,
जिससे अप्रिय घटना होने की पूर्ण संभावना है. ऐसी स्थिति में दशहरा पर्व पर राजा, दल, हरखुआ, स्टेशन रोड, गोपालगंज को पंडाल बनाने की अनुमति देना उचित प्रतीत नहीं होता है. इससे पूजा समिति के सदस्यों से लेकर लोगों में भी मायूसी छा गयी. शनिवार को पूजा समिति के मोहन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह ने डीएम पवन कुमार सिन्हा से मिलकर स्थिति से अवगत कराया. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीओ अनिल कुमार व ओएसडी प्रशांत अभिषेक को बुलाकर मंथन करने के साथ ही पूजा कराने की अनुमति सशर्त दी. डीएम ने कहा कि पूजा में एहतियात बरतना जरूरी है.
पूजा समिति एक सौ वॉलंटियर्स रखेंगे. एसडीओ के स्तर पर रूट चार्ज बनाकर पूजा कराने की आदेश दिया. डीएम के आदेश से लोगों में उत्साह दिखने लगा.
एसडीओ का दावा, लाखों की भीड़ के लिए किसी भी मापदंड से पूजा उचित नहीं, कंट्रोल करना मुश्किल
डीएम ने कहा, सप्तमी से दशमी तक शाम सात से 12 बजे तक मूर्ति का दूर से होगा दर्शन इस शर्त पर होगी राजा दल की पूजा
पूजा समिति एक सौ वॉलटियर्स को तैनात करेंगे
पूजा समिति बड़ा बड़ा स्क्रीन लगायेगा, जिससे मूर्ति का दर्शन हो सके
इंट्री प्वाइंट से लेकर पंडाल तक सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी मॉनीटरिंग डीएम करेंगे
सप्तमी से दशमी तक शाम सात बजे से 12 बजे तक मूर्ति तक जाने पर रोक रहेगी
वॉलंटियर्स को ड्रेस व विसिल देने का आदेश
पंडालों में प्रसाद वितरण पर रोक




