यूपी पुलिस के बाद आज बिहार पुलिस ने दिया दबिश, इनामी मन्नू शाह फरार ,दो दर्जन संदिग्ध वाहन जब्त।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में घटित घटना में मन्नू शाह की संलिप्तता के बाद आज बिहार पुलिस ने अहिरौली दुबौली टोला तकिया में शनिवार को इनामी मन्नू शाह की तलाश में बड़ा अभियान चलाया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में गोपालपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन समेत भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल शामिल रहा। छापेमारी के दौरान आरोपित मन्नू शाह और उसके घर के सभी सदस्य फरार मिले। पुलिस ने मौके से दो दर्जन से अधिक संदिग्ध वाहन (पिकअप, बाइक, बोलेरो आदि) बरामद कर थाने पहुंचाया है। इन वाहनों के मवेशी तस्करी में इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि मन्नू शाह पर तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक कुमार पर हमले का भी आरोप है और यूपी पुलिस उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर चुकी है। हाल ही में यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने भी गांव में दबिश दी थी लेकिन हाथ खाली लौटी थी।

छापेमारी के दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा, कई परिवार गांव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जब्त वाहनों की सटीक संख्या और उपयोगिता की जांच की जा रही है।बिहार पुलिस के दबिश को यूपी सरकार के सहयोग के क्रम में देखा जा रहा है



