E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़
सलेमगढ पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहा युवक वाहन से टकरा कर सड़क पर गिरकर हुआ घायल।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कुशीनगर,तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत फोरलेन सलेमगढ़ पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहा युवक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गया, और सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचा या गया।

बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे सद्दाम पुत्र नसरुद्दीन साकिन बसडिला बुजुर्ग निवासी सलेमगढ़ चौराहे पर जा रहा था तभी फोर लेन सलेमगढ़ पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गया और सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया

तथा उनके सिरऔर पैर में गंभीर चोटें आयी है। सूचना पर पहुंचे बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचाया गया।




