डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा, देसी कट्टा और कारतूस बरामद।
मोतिहारी पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी चेकिंग के दौरान डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
ये सभी चकिया थाना क्षेत्र में डकैती करने की फिराक में थे।राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरव को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार कुछ संदिग्ध अपराधी चार पहिया वाहन से इलाके से गुजरने वाले थे।
थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद मेहसी-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ी चेकिंग शुरू की गई।
देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस मिले
जांच के दौरान एक चारपहिया गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी में एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस मिले।
पांचों अपराधियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने चकिया थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार की।
अपराधियों का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से एक वारदात टल गई है। गिरफ्तार अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस उनके पुराने मामलों की जांच कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।




