पटना पुलिस की टीम पर हमला मामले में एक्शन, 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज, अबतक 25 आरोपी अरेस्ट.

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने भारी हंगामा मचाया था।
उस दौरान हालात को काबू करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया था। इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस पर हमला करने के आरोप में 47 नामजद और 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में अबतक 25 आरोपी को अरेस्ट किया है जबकि 27 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।दरअसल, राजधानी पटना का गर्दनीबाग थाना क्षेत्र बीते दो दिनों से अशांति और उपद्रव की घटनाओं का गवाह बना।
15 वर्षीय छात्रा जोया प्रवीण की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर मौत के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। 27 अगस्त को छात्रा की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने थाना कांड सं. 467/25 दर्ज किया।
घटना के विरोध में उसी दिन विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के साथ मारपीट, गाली-गलौज हुई तथा स्कूल के सरकारी सामान को भी क्षतिग्रस्त किया गया। मामले में 17 नामजद और दर्जनों अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हालात 28 अगस्त को और बिगड़ गए, जब सैकड़ों की संख्या में लोग चितकोहरा गोलम्बर के पास जुटकर सड़क जाम करने लगे।उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की, साथ ही पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया।
ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हुए हमले में कई पुलिस अधिकारी और जवान घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने कांड सं. 469/25 दर्ज किया है,जिसमें 30 नामजद और 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अब तक दोनों कांडों में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।




