E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न। 

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️

कुशीनगर,जनपद में संचालित पंजीकृत/अपंजीकृत एवं पंजीकरण हेतु आवेदन किए गए अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराएं – डीएम

जिला अस्पताल में बिचौलियों पर कार्यवाही न होने पर संलिप्त चिकित्सकों पर होगी कार्यवाही -डीएम

28 अगस्त सूचना विभाग कुशीनगर।

कुशीनगर  जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, आशा बहुओं के भुगतान, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, मंत्रा पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई।

बैठक में आशा बहुओं के कार्यों की मॉनिटरिंग, कौन आशा कार्य करती है कौन नहीं करती है के संबंध में गहन पुछ ताछ कर कहा क्या एम वाई सी कंट्रोल नहीं कर पा रहे है ऐसी गैर जिम्मेदाराना रवैया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।

 जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा दौरान तमकुहीराज में पंजीकृत हॉस्पिटल की जानकारी लेते हुए पूछा गया कि क्या 2 ही हॉस्पिटल पंजीकृत हैं, उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि अगले दस दिनों में जनपद अंतर्गत संचालित पंजीकृत हॉस्पिटल, अपंजीकृत हॉस्पिटल, तथा पंजीकरण हेतु किए गए आवेदन संबंधित हॉस्पिटल, तीनों की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएससी वाइज उक्त तीनों प्रकार के हॉस्पिटल की सूची एम वाई सी द्वारा तैयार की जाएगी, यदि कोई छूट ता है तो उसकी जिम्मेदारी एम वाई सी की होगी।

उन्होंने कहा कि आए दिन अवैध हॉस्पिटल द्वारा किसी न किसी की डेथ संबंधी खबरें आती हैं इस संबंध में विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने सभी अवैध अस्पतालों को चिन्हीकरण करते हुए प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिए।

  मेडिकल कॉलेज/जिला अस्पताल से रेफर किए जाने वाले मरीजों के संबंध में डॉ0 रोहित द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि सब सेंटरों पर डिलेवरी की संख्या में कमी लाना आवश्यक है,क्योंकि सब सेंटर पर हर प्रकार की सुविधाओं का अभाव है, इस बिंदु पर सुझाव भी दिए गए।

   आभा आईडी बनाने में खराब प्रगति वाले को कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिए गए, तथा आशा व एन एम की जो जिम्मेदारी है वो सभी कार्य पूर्ण होने उपरांत ही उनका वेतन जारी किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जब फसल का बीमा हो सकता है फिर गर्भ में पल रहे बच्चे का क्यों नहीं, उन्होंने कहा कि आशा द्वारा प्रथम सूचना दिए जाने के बाद ही बीमा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर होमवर्क होना चाहिए यदि गाइड लाइन में व्यवस्था नहीं है तो इस संबंध में शासन को पत्र भेजा जाय।

  जनपद के 04 ब्लॉकों में मैनपावर की कमी के दृष्टिगत चिकित्सक/ए एनएम तथा अन्य स्टाफ के स्थानांतरण के संबंध में उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर आवश्यकतानुसार सूची फाइनल कर ली जाय तथा किसी के दबाव में आकर फाइनल सूची में किसी प्रकार का संशोधन नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार चिकित्सकों की भर्ती के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में हो रहे अल्ट्रासाउंड के संबंध में पुछ ताछ के बाद निर्देशित किया कि यदि मरीजों/अल्ट्रासाउंड कराने वालों की संख्या अधिक है तो दो शिफ्टों कराई जाय। जिला अस्पताल में बिचौलियों/दलालों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसे चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही कार्यवाही करें अन्यथा इस कार्य में जो भी चिकित्सक/स्टाफ सम्मिलित हैं उनके खिलाफ मेरी ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्राइवेट प्रैक्टिस संबंधित बैठक आयोजित किए जाने का निर्देश भी दिए गए।      

 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव में सुधार करने, सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी चिकित्सीय भवनों को चिकित्सीय उपकरणों से लैश कर सुविधाकृत कर जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने हेतु सभी एम.ओ. आई.सी. को निर्देशित किया गया। 

 VHSND सत्र में गर्भवती महिलाओं की नियमित समय समय पर जांच करने, जिन क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण से बच्चे छूट गए है तो छूटे हुए बच्चों को अभियान चलाकर वृहद स्तर पर टीकाकरण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। 

   इस दौरान अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम तथा ई संजीवनी के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो कंसलटेंसी की प्रगति, पीएचसी के अनटाइड फंड, ई कवच,की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्रा पर फीडिंग के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। सभी सीएचसी में एक बड़ा रुम,शौचालय सहित तैयार किए जाने एक एक लाख रुपए मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया तथा गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना ।

उन्होंने संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति भी जानी तथा संस्थागत प्रस्ताव के मामलों में संगिनी एवं आशा के कार्यों विस्तृत समीक्षा कर यथावश्यक सुधार करने के निर्देश सभी चिकित्साधिकारियों को दिए गए।

जनपद में चल रही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने हेतु विशेष रणनीति तैयार कर क्रियान्वित करने के लिए सीएमओ और सभी एमओआईसी को कहा। सभी एमओआईसी VHSND सत्र का निरीक्षण निरंतर अंतराल पर करते रहे। 

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रजनंदन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, व एडिशनल सीएमओ एस एन त्रिपाठी, पीडी पीयूष सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!