नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन खूंखार आतंकी, मचा हड़कंप.

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
: बिहार पुलिस ने गुरुवार को पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया क्योंकि खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं. ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद समूह से जुड़े हैं और इनके नाम हैं हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर).
खबरों के मुताबिक, ये आतंकवादी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और पिछले हफ्ते बिहार में दाखिल हुए. बिहार पुलिस ने इनके पासपोर्ट की जानकारी सीमावर्ती जिलों की पुलिस को दी है और सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

बिहार में नेपाल सीमा और सीमांचल जिलों में मई से ही सुरक्षा कड़ी की गई थी, क्योंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जैसे सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है. बिहार की नेपाल के साथ 729 किलोमीटर की खुली सीमा है, जिसके कारण घुसपैठ और सीमा पार आवाजाही रोकना एक बड़ी चुनौती है.
भारत की सात देशों चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और अफगानिस्तान के साथ जमीनी सीमा है, और श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के साथ समुद्री सीमा है.




