बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भिड़े महाराजगंज SHO, बात ‘इस्तीफे’ तक पहुंच गई!

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
कोठीभार थाने में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब थानाध्यक्ष (SHO) धर्मेंद्र सिंह और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें SHO गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं, “ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी, मैं इस्तीफा देकर चला जाऊंगा. दो मिनट में सबको ठीक कर दूंगा.”
यह विवाद बिसोखोर गांव के एक मंदिर से जुड़ा है, जहां हर तीन साल में धार्मिक कथा और पूजा का आयोजन होता है. मंगलवार को इस आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा करने के दौरान गांव में कुछ लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है. थाने में दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि SHO धर्मेंद्र सिंह आपा खो बैठे और कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर निकालते हुए कड़े शब्दों में जवाब दिया.
थाने से बाहर निकलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने SHO के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उनका कहना था कि क्षेत्र में धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस इस पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उन पर दबाव डाल रही है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए और इसे पक्षपातपूर्ण बताया.

पुलिस का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में अनुचित व्यवहार किया, जिसके कारण स्थिति बिगड़ी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और धर्मांतरण के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के गैरकानूनी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह घटना महाराजगंज में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और हवा दी है. लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या पुलिस का रवैया उचित था या बजरंग दल के आरोपों में सच्चाई है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.




