गोपालगंज नवादा परसौनी में खुला कैवाईपी, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी ने किया उद्घाटन।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
गोपालगंज बिहार,प्रखंड के नवादा परसौनी गांव में श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कौशल विकास केंद्र खोला गया जिसका उद्घाटन अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी, बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ विकेश कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से दूर नवादा परसौनी पंचायत में कौशल विकास केंद्र खुल जाने से यहां पंचायत के साथ-साथ प्रखंड के पूर्वी सुदूरवर्ती परसौनी खास, दहीभाता, हरपुर, लुहसी आदि पंचायतों के ऐसे छात्र जो प्रखंड मुख्यालय पर जाकर आईटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते हैं वह सभी छात्र अपने नजदीकी खुले कौशल विकास केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लिए रोजगार की तलाश कर सकेंगे।

यहां आवासीय प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात केंद्र के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर मुखिया अकलू यादव, सरपंच सोहराब आलम, सेवानिवृत्त कर्नल अब्दुल मन्नान, कलाम मियां, अजीमुल।



