E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियाधर्मबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

गोपालगंज,विशंभरपुर थाना अंतर्गत घटित घटना से संबंधित अपडेट

एडिटर इन चीफ

शक्ति कुमार ✍️ 

> आज दिनांक 16.08.2025 को समय करीब 05:30 बजे विशम्भरपुर थाना अंतर्गत प्रातःकालीन अवैध शराब के विरूद्ध के छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग गोपालगंज टीम को सूचना मिली की इंजीनियरिंग कॉलेज विशम्भरपुर के पास कुछ शराब तस्कर आवागमन कर रहे है।

 

> छापेमारी के क्रम में शराब तस्कर उतर प्रदेश से शराब लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज विशम्भरपुर के पास से गुजर रही थी उत्पाद विभाग गोपालगंज की टीम द्वारा शराब तस्करों को पीछा किया जा रहा था।

 

> उत्पाद विभाग कि टीम में शामिल सदस्यों 1. गृहरक्षक/221683 रंजन कुमार 2. राजेश कुमार (हैन्ड हेल्ड स्कैनर) 3. जितेन्द्र कुमार (डॉग हँडलर) से पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि पीछा करने के क्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज गोपालगंज के मुख्यद्वार के करीब शराब तस्कर के वाहन से टक्कर मारी गई जिससे वाहन अनियंन्त्रि होकर घसीटते हुए गिरी जिसमें गृरहरक्षक 221648 अभिषेक शर्मा को सर में गंभीर चोटें आई और गंभीर स्थिती में इलाज हेतु सदर अस्पताल लया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

 

> मृतक गृहरक्षक/221648 अभिषेक शर्मा का अन्त्यपरिक्षण सदर अस्पताल गोपालगंज में कराया गया।

 

> अबतक जांच के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज सिपाया और सैनिक स्कूल गोपालगंज में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन से ज्ञात हुई की आज दिनांक 16.08.2025 को समय 04:57 बजे सुबह में एक वाहन द्वारा घसीटते हुए गिरी है।

 

> पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, उत्पाद अधीक्षक गोपालगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

 

> घटना के बारे में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है।

> मृतक गृरहरक्षक जवान अभिषेक शर्मा के परिजन को मुआवजा नियमानुकूल अविलंब दी जाएगी।

 

> घटनास्थल के पास लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!