E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

खबर का असर महज़ 48 घंटे के अन्दर सलेमगढ पुरानी बजार में लगा ट्रांसफार्मर। 

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️

सलेमगढ दलित बस्ती में ट्रांसफार्मर लगने से तरया के जेई  सुमित कुमार एवं पडरौना वर्कशाप के जेई राजूरजन को ग्रामीणों ने जताई अभार व्यक्त।

 सलेमगढ़, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के सलेमगढ़ पुरानी बाजार में विगत दिनों में ट्रांसफार्मर जलने के कारण दलित बस्ती में अंधेरा छाया हुआ था, ग्रामीण अंधेरे में रतजगा कर समय काटने को विवश थे लेकिन जीटीवी यूपी बिहार न्यूज पर ख़बर चला तो अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए रविवार को ट्रांसफार्मर उनके द्वारा लगवाया गया। 

वही मौके पर लाइनमैन रंगलाल भारती एवं भोला भारती के द्वारा ट्रांसफार्मर को सुचारू रूप से चालू किया गया। 

बिजली आते हैं सलेमगढ दलित बस्ती पुरानी बाजार हुआ जग मग। 

वही मौके पर उपस्थित सलेमगढ

पुरानी बाजार दलित बस्ती निवासी के आदि लोगों ने अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, रिजवान अहमद, सुलतान, बिजय कुमार, अवधेश कुमार कृपा शंकर परशुराम कुमार विजय कुमार टोमी कुमार, खुर्शीद आलम, जितेन्द्र कुमार, शक्ति कुमार, बिट्टू कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!