E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

सलेमगढ ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की बहारः प्रधान प्रतिनिधि ने कराए सड़क, इंटरलॉकिंग समेत कई निर्माण कार्य, राजकुमार साह।  

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️ 

गांव के विकास के लिए हर बार लड़ा हूँगांव के साथ कल भी खड़ा था, आज भी खड़ा हूं, राजकुमार साह।

(ग्राम प्रधान सह,प्रतिनिधि राजकुमार शाह फाइल फोटो) 
संवाद सूत्र, कुशीनगर,जनपद के विकास खंड सेवरही की ग्राम पंचायत के सलेमगढ की प्रधान श्रीमती चंपा देवी और उनके सह प्रतिनिधि राजकुमार शाह  के नेतृत्व में गांव का चौमुखी  हो रहा है विकास। 

ग्राम  प्रधान चंपा देवी ने अपने पंचायत में सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और चकमार्ग की पटाई का काम पूरा किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई और वृक्षारोपण के साथ-साथ जल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है

प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शाह ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत विकासखंड में उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाई है। वे निर्माण कार्य स्थलों पर स्वयं मौजूद रहकर कामों की निगरानी भी करते हैं। 

 हमारा लक्ष्य है हर गांव का सर्वत्र विकास

हो साफ-सफाई, पक्की सड़कें, पक्की नालियां

लक्ष्य है हर गांव का एक सम्मान विकास हो, ग्राम प्रधान चंपा देवी। 

इस अवसर पर, ग्राम प्रधान चंपा देवी एवं उनके सह प्रतिनिधि राजकुमार शाह,ने कहा कि यह सड़क गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क गांव के लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी और [समय सीमा] में पूरा होने की उम्मीद है।
ग्राम प्रधान ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की एक महत्वपूर्ण पहल है, और वह भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्यों को जारी रखेंगे।
लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और भी ग्राम पंचायत में जो काम अधूरा रह गए हैं उनको भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

सलेमगढ ग्राम सभाओ में सड़क निर्माण, नाली निर्माण और कार्य प्रगति से चल रहे है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभभी ग्रामीणों को मिल रहा है। सभी कार्य समय पर और पूरी लगन से किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। ग्रामवासियों ने  खुलकर प्रधान चंपा देवी उनके सह प्रतिनिधि राजकुमार शाह उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
प्रधान चंपा देवी उनके सह प्रतिनिधि राजकुमार शाह ने कहा कि ग्रामवासियों के स्नेह, प्यार और सहयोग से ही सभी कार्य संभव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास सलेमगढ को एक बेहतर और विकसित ग्राम पंचायत बनाने का है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!