79,वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, के क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा भविष्य में भी जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था और समाज सेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

कुशीनगर, में 79 वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, कुशीनगर के क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गईं।
इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की भावना को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया। साथ ही, पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

इस समारोह में अति-उत्कृष्ट सेवा, उत्कृष्ट सेवा, तथा सराहनीय सेवा के लिए चुने गए पुलिसकर्मियों को सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, डायल-112 के उन पुलिसकर्मियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने आपातकालीन सेवाओं में सराहनीय योगदान दिया है




