“वोट चोर-गद्दी छोड़” नारे के साथ कांग्रेस का मशाल जुलूस।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
धांधली से चुनाव जीत बर्दाश्त नहीं – राधे विश्वकर्मा
निष्पक्षता के साथ काम करें चुनाव आयोग – अब्दुल रहीम
मतदाता सूची में कथित विसंगतियों के खिलाफ कांग्रेस का पडरौना में विरोध प्रदर्शन
मतदाता सूची में कथित विसंगतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कुशीनगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पडरौना में सरकार व इलेक्शन कमीशन का विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया
साथ ही कहा गया कि चुनाव में धांधली बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । जो भी चुनाव कराया जा रहा है उसमें इलेक्शन कमीशन को निष्पक्ष रहना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी के कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राधे विश्वकर्मा के नेतृत्व में मशाल जुलूस प्रदर्शनकारियों में शामिल पडरौना नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल रहीम, पार्टी के नेता मो० जहिरूद्दीन, ऋषिकेश मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी धनंजय सिंह पहलवान, पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जहीरूद्दीन, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अजीमुल्लाह गुड्डू अंसारी, सरोज गौतम, वृन्दा प्रजापति धनंजय सैंथवार, आफताब आलम, जिला उपाध्यक्ष स्वामीनाथ यादव, नागेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अरुण चौबे आदि ने पडरौना नगर के सुभाष चौक से शहीद स्मारक तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला और गांधी प्रतिमा तक गये , रास्ते में उनके द्वारा”वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए । कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर साफ संदेश दिया कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगी। नेताओं ने कहा कि मतदाताओं के विश्वास के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को जनता माफ नहीं करेगी और कांग्रेस इस मुद्दे को गाँव-गाँव और गली-गली तक पहुँचाएगी। उन्होंने बीजेपी पर वोट चुराकर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष राधे विश्वकर्मा ने कहा कि “एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर वोट काटे जा रहे हैं, जबकि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है, जो संविधान पर हमले से कम नहीं है।” पडरौना नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल रहीम ने भारतीय चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में कथित त्रुटियों को सुधारने के लिए कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, कि “मतदाता सूची में विसंगतियां हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा है। ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है।”
अंत में गांधी प्रतिमा के समक्ष जुलूस का विसर्जन कर दिया गया । इस मौके पर गोरख यादव, पलटन यादव, अब्दुल हामिद अंसारी, प्रवीण सिंह, भानु प्रताप सिंह, जय सिंह, प्रभु गुप्ता, इदरीस अंसारी, आर्यन बाबू, जफरुल्ला बाबू आदि सहित महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई तथा सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



