कुशीनगर,सलेमगढ पुरानी बजार में ट्रांसफार्मर जलने से दलित बस्ती में अंधेरा।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त अधिकारी कुंभकरण निद्रा में विलीन।
कुशीनगर। सलेमगढ ,सेवरही विकास खण्ड के सलेमगढ़ पुरानी बाजार में विगत दिनों में ट्रांसफार्मर जलने के कारण दलित बस्ती में कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है, ग्रामीण अंधेरे में रतजगा कर समय काटने को विवश है।

दिन में प्रचंड गर्मी और रात में नाइट हिट वेव में लोगों का जीना दुष्कर हो गया है। आरोप है कि जेई फोन रिसीव नहीं करते हैं, और अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते है। आधिकारी है कि उनको ग्रामीणों के समस्याओं कोई सरोकार नहीं है और न
फोन उठाते हैं। गौरतलब हो कि सलेमगढ पुरानी बजार में
लगभग 150 कनेक्शन धारी है जबकि ट्रांसफार्मर मात्र 16 केवी का ही है जबकि ज्यादा लोड
होने से आए दिन समस्या उत्पन्न होती है जिसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक डॉ असीम कुमार राय से अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। साथ ही बिजली आती भी है तो भारी कटौती के साथ लो वोल्टेज का सामना करना पड रहा है।
सलेमगढ़ निवासी रिजवान अहमद, सुलतान, बिजय कुमार, अवधेश कुमार कृपा शंकर परशुराम कुमार विजय कुमार टोमी कुमार, खुर्शीद आलम, जितेन्द्र कुमार, शक्ति कुमार, बिट्टू कुमार आदि लोगों ने कहा कि समस्या का जल्द समाध् ान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए पूरेेे ग्रामीण बाध्य होंगे।




