E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियापंजाबबॉलीवुडमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,पशुपालन विभाग की बैठक में चारागाह की भूमि संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का दिए गए निर्देश। 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

सहभागिता योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सीवीओ शीघ्र करें निस्तारण – डीएम महेंद्र सिंह तंवर।

कुशीनगर,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से लेते हुए शासन के मन्शा के अनुरूप विभागीय योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिये गये।

वृहद गो संरक्षण केन्द्र कोपजंगल फेज-1 व फेज-2 में संरक्षित गोवंशो के समुचित भरण-पोषण हेतु ससमय प्रत्येक माह निर्धारित अवधि तक धनराशि का डिमांड कर लिए जाने

एवं मा० मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजनान्तर्गत जनपद के पशुपालको मे सुपूर्द गोवंशों के समुचित भरण-पोषण हेतु ससमय पशुपालको को भुगतान किए जाने का निर्देश दिए गए,जिससे पशुपालक प्रोत्साहित होकर मा0 मुख्यमंत्री जी निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर सके।

उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी निराश्रित/ बेसहारा गोवंश सहभागिता पोषण मिशन योजनान्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर

कुपोषित बच्चों की सूची प्राप्त कर अविलम्ब सुपुदर्गी की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जनपद में निराश्रित/ बेसहारा गोवंशो की संख्या को दृष्टिगत पूर्व में आयोजित बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया था जिन तहसीलो में कैटिल कैचर उपलब्ध नहीं है वहाँ क्रय की कार्यवाही किया जाये, जिसका समुचित अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब तहसील खड्‌डा एवं कप्तानगंज में कैटिल कैचर क्रय कर कृत कार्यवाही से अवगत कराए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए।

जिलाधिकारी ने जनपद मे संरक्षित गोवंश के हरा चारा हेतु 1.21 हे० भूमि पर हुई बुआई, शेष कब्जा मुक्त भूमि पर संरक्षित गोवंशो के लिए हरा चारा बुआई व गोचर / चारागाह की भूमि को संबंधित गो आश्रय स्थल से मैपिंग कराते हुए जनपद के चारागाहो की विवरण ग्रामवार/विकास खण्डवार / तसहीलवार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा दौरान जनपद के विकास खण्ड पडरौना के अन्तर्गत नव निर्मित वृहद गो संरक्षण केन्द्र कोहरवलिया के निर्माण की प्रगति से प्रतिदिन फोटोग्राफ के माध्यम से अवगत कराने हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जनपद में पशुओं की संख्या, संरक्षित गौ वंशों की संख्या,भूसा क्रय,पोल्ट्री, बकरी फॉर्म,पशुओं के बीमकरण,नेशनल लाइव स्टॉक योजना,वर्ल्ड फ्लू आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,डीसी मनरेगा राकेश, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 रविन्द्र प्रसाद, डीएसओ,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तमकुहीराज, पडरौना, 

 सुकरौली, मोतीचक, कुबेरस्थान, पिपरा बाजार, बोदरवार, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!