तमकुहीराज प्रेमी युगल का शव बगीचे में लटकता मिला, एसपी कुशीनगर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।

कुशीनगर,तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौन गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक आम के बगीचे में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू कर दी।

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने स्वयं मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर घटना से संबंधित विवरण जुटाया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जिले की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्विलांस टीम को भी जांच में शामिल किए जाने की बात कही। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन शवों की स्थिति और शरीर पर मिले कुछ निशानों के चलते हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा !
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE




