कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना पटहेरवा का किया गया निरीक्षण, समीक्षा बैठक एवं गोष्ठी।

कुशीनगर ,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी में आगामी मोहर्रम, श्रवण मास व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। उ0नि0 मनोज वर्मा, उ0नि0 अनुराग यादव, बीट हे0का0 फूल चन्द्र चौधरी, बीट आरक्षी राघवेन्द्र मिश्रा, महिला बीट आरक्षी प्रमिला, मनीषा सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद कर शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की, ताजिया स्थलों का भौतिक सत्यापन किया, और व्हाट्सएप ग्रुप बनाए।
पुलिस अधीक्षक ने त्योहार रजिस्टर की समीक्षा कर ताजिया स्थलों का निरीक्षण, समयबद्ध प्रबंध, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम और श्रवण मास को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए थाना पटहेरवा पर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ताजियादारों, धर्मगुरुओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान सभी को शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने।,
सामाजिक सौहार्द को मजबूत कर अफवाहों से बचना, पुलिस-समुदाय समन्वय से त्योहार शांतिपूर्ण आयोजित करने, ताजिया निर्माण और प्रदर्शन में शासकीय मानकों का पालन,नए स्थानों पर ताजिया स्थापित न करने, परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने में सहयोग, अफवाहों और गलत सूचनाओं से सावधान रहना एवं संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।
👉 थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
👉 जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थान पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वयं थाना प्रभारी को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया।
👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर संबंधित विवेचकों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा भूमि संबंधित सभी मामलों में शत-प्रतिशत निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
👉न्यायालय आर्डर बुक चेक किया गया जिसमे सम्मन, वारण्ट के तामिला का विवरण अंकित नही पाया गया तथा गोशवारा नही बनाने पर उससे संबंधित पुलिस कर्मी के वार हेतु निर्देश दिये गये।
👉 महिला हेल्प पर नियुक्त पुलिस कर्मी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की कार्यवाही के संबंध में संबंधित आवेदकों से फीडबैक लेकर रजिस्टर पर अंकित किया जाये।
👉 भोजनालय कक्ष/बैरक/थाना परिसर/थाना कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण कर उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनवाने, बैरक में पंखे, लाईट आदि लगवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE




