E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

दूल्हा पानी लेकर लौटा तो दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, ढूंढने में जुटी पूरी बारात, सहेली थी असली मास्टरमाइंड!

बिहार में एक अजब-गजब चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी के बाद पत्नी को विदा कराकर ले जा रहा युवक रास्ते में पानी लेने के लिए उतरता है, जब वो पानी लेकर गाड़ी में पहुंचता है तो देखता है कि उसकी नई नवेली दुल्हन फरार हो चुकी है,

Oplus_131072

पूरी बारात मिल कर लड़की को ढूंढने में जुट जाती है, लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चलता, फिर सबको समझ में आता है कि वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है.

दुल्हन ने मंगाया था पानी

बताया जा रहा है कि झाझा के एक गांव से युवक शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में मछली पट्टी चौक पड़ता है, जहां लड़की का प्रेमी पहले से इंतजार कर रहा था, इसी दौरान दुल्हन अपने पति से कहती है कि मुझे प्यास लगी है, दुकान से ठंडा पानी लेकर आओ, बेचारा पति पानी लेने के लिए जाता है,

लेकिन उसे क्या पता था कि पानी लाने के चक्कर में अपनी दुल्हन से ही हाथ धोना पड़ जाएगा. जब वो पानी लेकर लौटता है तो पता चलता है कि गाड़ी में दुल्हन नहीं है. काफी देर तक उसे ढूंढने की कोशिश की जाती है, लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चलता. जिसके बाद दुल्हा अपनी ससुराल में संपर्क करता है, एक दिन तक लड़की को ढूंढने की कोशिश होती है, फिर अगले दिन लड़की का परिवार पुलिस सो कहता है कि पड़ौस में रहने वाले राजू कुमार ने अपहरण कर लिया है

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लड़की के पिता ने पड़ौस में रहने वाले राजू कुमार समेत टुनटुन दास, लखन दास, सुनीता देवी और कारी देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पिता का आरोप है कि इन सब लोगों ने मिल कर इस घटना में सहयोग किया है.

इसके साथ ही परिवार ने ये भी आरोप लगाया है कि राजू कुमार लड़की को दिल्ली लेकर गया है, वो उससे घंटों बातें करती थी, इस पूरे कांड में दुल्हन की सहेली ने बड़ी भूमिका निभाई है. हालांकि इस केस पर पुलिस का कहना है कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है, परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने इसीलिए लड़की मौका देख कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

संपादक शक्ति कुमार 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!