कुशीनगर,अवैध मिट्टी खनन पर चला प्रशासन का चाबुक दो JCB और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफियाओं में हड़कंप।

कुशीनगर। जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को जिला खनन अधिकारी की निगरानी में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
पडरौना तहसील के अंतर्गत बाजार टोला स्थित नौरंगिया गांव में एक जेसीबी मशीन को बिना किसी वैध परिवहन प्रपत्र और खनन परमिट के मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। जेसीबी को जब्त कर थाना नेबुआ नौरंगिया को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार कसया थाना क्षेत्र में एक अन्य जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिन्हें तत्काल कसया थाना में जमा किया गया है। जिला खनन अधिकारी की लगातार कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइसेंस, खनन परमिट और वैध दस्तावेजों के खनन कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।