इन चार बैठकों में पीएम मोदी ने कर दिया पाकिस्तान के खात्मे का प्लान तैयार!

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जब पहलगाम में भारतीय लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निशाना बनाया, उस समय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. जहां से वो रात को ही वापस लौट आते हैं।
जिसके बाद लगतार हर दिन कई मीटिंग पीएम मोदी करते हैं. इन बैठकों की खबरें सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना भी शुरू कर दिया कि सिर्फ बैठकें ही चलती रहेंगी या पाकिस्तान को सबक भी सिखाया जाएगा।
लेकिन बैठकों में ही पीएम मोदी पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का डेथ वारंट साइन कर चुके थे. जिसका असर दिखा 6-7 मई की रात को, जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान में घुस कर हमला किया. इस हमले में पाकिस्तान के अंदर करीब 25 मिनट तक भारतीय विमानों ने तबाही मचाई, और 9 जगहों पर आतंकियों के कैंप को श्मशान में तब्दील कर दिया।
आज की बैठकें हैं अहम
ऑपरेशन सिंदूर के पहले फेज में जब पाक पोषित आतंकियों पर जब हमला किया गया तो पाकिस्तान इतना बौखला गया कि उसने भारत के साथ अघोषित युद्ध छेड़ दिया।
भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर मिसाइल हमला किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस- 400 ने हवा में ही खत्म कर दिया. लेकिन अब इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई अहम मीटिंग की हैं.
जिसमें वो पाकिस्तान के साथ होने वाली जंग पर चर्चा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के साथ करीब एक घंटे तक चर्चा की. इस दौरान पीएम ने बॉर्डर के हालातों पर जानकारी तो ली ही, इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला है कि पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान को जंग में किस तरह से धूल चटानी है इसके बारे में भी चर्चा की. तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों के साथ करीब डेढ़ घंटे मीटिंग की, इस मीटिंग में भी देश के हालातों पर चर्चा की गई.
इसके अलावा और भी कई अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों के साथ मंथन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल के साथ भी करीब 50 मिनट तक गंभीर चर्चा की. सूत्रों का दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी जंग की घोषणा हो सकती है. इसी को लेकर पीओम मोदी ने अजीत डोभाल के साथ गंभीर चर्चा की है।
इन सबके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम बैठक गृह सचिव गोविंद मोहन के साथ भी की, इस बैठक को लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम ने गृह सचिव से जानकारी ली है कि बॉर्डर पर जितने भी राज्य हैं वहां के हालात कैसे हैं? क्या पाकिस्तान की तरफ से इन राज्यों में कोई गतिविधी चलाई जा रही है?
प्रधानमंत्री मोदी की इन बैठकों ने एक बात तो साफ कर दी है कि इस बार पाकिस्तान को अच्छे से सबक सिखाने का फैसला भारत कर चुका है, पाक जितना ज्यादा फड़फड़ाने की कोशिश करेगा, उतनी ही करारी शिकस्त उसे भारत के सामने देखने को मिलेगी।