E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर,आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 09 व 10 मई को। 

 कुशीनगर,जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है जनपद के माह जनवरी व फरवरी 2025 के आपूर्ति आदेशानुसार है।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कप्तानगंज, सुकरौली, तमकुही, सेवरही, माह फरवरी 2025 रामकोला, विशुनपुरा, दुदही, मोतीचक, एवं (कसया नगरीय माह जनवरी, फरवरी, मार्च एवं ग्रामीण फरवरी 2025 ) के परियोजनाओं के आगंनबाड़ी केन्द्रो से सामग्री का वितरण दिनांक 09 व 10 मई 2025 को किया जायेगा।

उक्त दिवस को संबंधित परियोजना के सी0डी0पी0 ओ0 व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रो का भ्रमण करेगे। 

   उन्होने बताया कि 6 माह से 03 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर। 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 500 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 500 ग्रा0। गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर। अति कुपोषित बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 मिलीलीटर लाभार्थियो को वितरण किया जायेगा। 

    वितरण दिवस को उक्त विकास खण्ड के ग्राम प्रधान/स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा उक्त वितरण दिनांक 09 व 10 मई को किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान/सभासद और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!