एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 14 लोग ढ़ेर, रो कर बोला- काश“मैं भी मर जाता तो अच्छा होता”

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला तो लिया ही है. इसके साथ ही मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार को भी दोजख की आग में जला कर भस्म कर दिया है. इस आतंकी के परिवार के 14 लोग एयर स्ट्राइक में 72 हूरों के पास पहुंचे हैं.
काश मैं भी मर जाता तो अच्छा होता- मसूद
भारत की तरफ से रात में की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं. जिनमें उसका भांजा, भांजी और भतीजा भी शामिल है. बता दें कि मसूद अजहर का पूरा परिवार ही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रह है,
और वो लोग आतंकी कैंप में ही रह रहे थे. अपने परिवार को आंखों के सामने मिट्टी में मिलता देखने के बाद मसूद का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोता हुआ अपने परिवार के लिए आंसू बहा रहा है. और कह रहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.
भारतीय सेना की तरफ से की गई इस एयर स्ट्राइक को आतंक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. क्योंकि इस हमले में पाकिस्तान के अंदर 9 जगहों पर भारतीय फाइटर जेट्स ने हमला बोला था. रात में 25 मिनट तक चले इस एक्शन में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है




