मजदूर के वेश में CBI की टीम ने की छापेमारी, दरभंगा एयरफोर्स के इंजीनियर को 50 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा।

बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले आ रही है जहां CBI ने की बड़ी कार्रवाई की है। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को अरेस्ट किया गया है।

कौशलेश को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ CBI की टीम ने गिरफ्तार किया है। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल का भुगतान और किये गये कार्य की नपाई के एवज में कौशलेश रिश्वत ले रहे थे।
पीड़ित की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची सीबीआई की टीम ने कारवाई के दौरान मजदूर के वेश में परिसर में प्रवेश किया।
इस दौरान CBI अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। जब टीम ने 50 हजार रूपये कैश घूस लेते रंगे हाथ सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को दबोचा तब वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये।
जब उन्हें पता चला कि ये कोई मजदूर नहीं बल्कि सीबीआई ऑफिसर्स हैं। फिलहाल आरोपी कौशलेश को सीबीआई की टीम ने अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
CBI की टीम ने आरोपी कौशलेश कुमार के MES एरिया एयरफोर्स स्टेशन दरभंगा स्थित घर की ली तलाशी ली। आरोपी के नाम पर विभिन्न बैंकों के खातों में जमा 63 लाख 11 हजार 651 रुपए होने की बात सामने आई।
इसके अलावा 60 लाख 19 हजार 18 रुपए मूल्य के दो संपत्ति के कागजात को जब्त किया गया। इसके अलावा एक हुंडई कार और एक स्कूटी के साथ डिजाइन किए गए आभूषण भी बरामद किया गया।




