E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़देशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर में 6160.43 लाख ₹ से पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों का बदल रहा हैं स्वरूप, पर्यटन विकास कार्यों को दिया जा रहा है मूर्त रूप.    

कुशीनगर में पर्यटन को मिल रहा है नया आयाम, 6160.43 लाख की लागत से हो रहे है विभिन्न पर्यटन विकास कार्य. 

 

पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर हो रहा है विकास कार्य. 

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर मंडल रविन्द्र कुमार ने कुशीनगर में पर्यटन विभाग की वित्तीय वर्ष 2023- 24 एवं वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत परियोजनाओं के विवरण के क्रम में बताया कि राज्य योजना अंतर्गत अपग्रेडेशन का बुद्धिस्ट सर्किट ब्रांडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वाया वेफाइंडिंग फ़ाप कुशीनगर इन यूपी प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों हेतु पर्यटकों की सुविधार्थ साइनेज के कार्य स्वीकृति लागत रुपए 237.78 लाख

कुशीनगर में रामाभार स्तूप के सन्निकट बुद्ध घाट (हिरण्यवती नदी) पर पर्यटन सुविधाओं का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य लागत 2381.27 लाख, कुशीनगर स्थित बौद्ध विहारों पर पर्यटन सुविधाओं की सृजन हेतु 356.96 लाख, कुशीनगर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर 03 अदद गेटों / गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 425 लाख, जनपद के बनकटा बाजार में स्थित काली मंदिर एवं शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य 106.07 लाख, रामकोला में छेड़ानई मंदिर परिसर में मेडिटेशन हॉल एवं टॉयलेट ब्लॉक का पर्यटन विकास कार्य लागत 124.96 लाख, तहसील हाटा अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करमहा मठ के पर्यटन विकास कार्य लागत 498.17 लाख, रामपुर सोहरौना स्थित ताल के इको पर्यटन विकास कार्य लागत 420.63 लाख, पडरौना स्थित खिरकिया मंदिर एवं शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य लागत 102.08 लाख, ग्राम सभा लतवा मुरलीधर में प्राचीन शिव मंदिर एवं तालाब का पर्यटन विकास लागत 130.24 लाख, कुशीनगर में टी0एफ0सी0 निर्माण कार्य 805.03 लाख, रामजानकी मंदिर कसया में कथा मंडप, धर्मशाला एवं अतिथि गृह के निर्माण कार्य लागत 147.12 लाख, पडरौना के ग्राम सभा सिधुवा मंदिर के पर्यटन विकास कार्य लागत 114.33 लाख, रामकोला के ग्राम कुसुमही स्थित राम जानकी मंदिर का पर्यटन विकास लागत 87.65 लाख, विकास खण्ड सेवरही के ग्राम पथरदेवा में भगवान शंकर जी के मंदिर का पर्यटन विकास लागत 85.40 लाख, हाटा में प्रसिद्ध काली माता स्थान बनचरा कुटी का पर्यटन विकास लागत 50.00 लाख, पडरौना में पुराणिक स्थल बांसी धाम का पर्यटन विकास कार्य लागत 87.36 लाख से किया जा रहा है।

     GTV UP BIHAR NEWS 

संपादक शक्ति कुमार ✍️

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!