E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़बिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़

गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। 

बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर क्राइम कर रहे हैं ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है।

इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति बिहार के गोपालगंज में दर्ज करायी है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास ही है।

जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अपराधियों ने जावेद पर हमला क्यों किया? *क्या कोई दुश्मनी पहले से थी क्या?* इस तरह की चर्चा इलाके में हो रही है। पुलिस भी घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है. घायल युवक की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। जो हरखुआ गांव के रहने वाले सगीर आलम का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जावेद अपने घर से गोपालगंज आ रहा था तभी इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उस पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो गोली जावेद के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद जावेद सड़क पर गिर गया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे गोरखपुर ले गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!